Word Cup-2023 भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट का माहौल गर्म

Word Cup-2023 भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट का माहौल गर्म

welcome to sabtakblog.com
https://sabtakblog.com

Word Cup-2023 भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट का माहौल गर्म :- 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले भरता बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले दर्शकों के अंदर इस मैच को लेकर भरपूर जोश देखने को मिल रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के सभी 1.30 टिकट बिक चुके है।

          अहमदाबाद :- World Cup-2023 में जिस मैच का सबसे अधिक इंतजार और जिसकी सबसे अधिक चर्चा  हो रही है वह मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 02 बजे होने वाला है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है। और दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए लगता है की मुकबला बहुत भयंकर होने वाला है।

welcome to sabtakblog.com
www.sabtakblog.com

छावनी में तब्दील हुआ अहमदाबाद

welcome to sabtakblog.com
www.sabtakblog.com

           अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन क्रिकेट खिलाडियों और लाखों प्रशंसकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने ग्यारह हजार पुलिसकर्मी और होमगॉर्ड को तैनात किया है।

शुभमन गिल ने किया अभ्यास 

welcome to sabtakblog.com
www.sabtakblog.com

          World Cup शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए थे। गिल ने विश्व कप-2023 में अभी तक एक भी एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन अभी वो बुखार से उबर चुके है। उन्होंने गुरुवार को नेट पर 1 घंटे से ज्यादा देर तक अभ्यास किया। अतः शुभमन के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की सम्भवना बाद गयी है।

यह भी पढ़ें – क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख

भारत-पाकिस्तान मैच में टाइगर-3 का होगा जलवा

welcome to sabtakblog.com
www.sabtakblog.com

          14 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में टाइगर की दहाड़ सुनाई जाएगी। दरअसल सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर-3 इस दिवाली सिनेमा घरों में रिलीज होगी। अतः इस विश्व कप में टाइगर-3 फिल्म का प्रमोशन होगा। जिसमे भारत-पाक के मैच को देखते हुए टाइगर की दहाड़ को सुनाया जायेगा।

World Cup 14 अक्टूबर का दिन

          ICC World Cup-2023 की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने धमाकेदार एंट्री करते हुए अपने शुरूआती दोनों मैच जीत लिए है। अब इन्तजार है 14 अक्टूबर का वो दिन क्रिकेट प्रेमियों और सम्पूर्ण देशवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है।

          14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का एक बड़ा महामुकाबला होगा। इस मैच को देखने के लिए सारी टिकट ख़त्म हो चुकी है। इस मैच सिंगर अरिजीत सिंह स्टेज शो करेंगे। और इस मैच में आम जनता के अलावा कई बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स और एक्ट्रेसेस भी दिखेगी। स्टार एक्टर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। साथ ही साथ भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के अलावा अन्य क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे।

welcome to sabtakblog.com
www.sabtakblog.com

World Cup में भारत-पाकिस्तान

          भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच हुए है और सातों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। भारत ने पाकिस्तान को चार अलग-अलग देशों और महाद्वीपों में बुरी तरह हराया है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला सन 1992 में हुआ था। इसके बाद 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में मैच हुए है। जिसमे भारत अजेय है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहमद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक़, अब्दुल्ला शफीक, मोहमद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिकार अहमद, सलमान अली आगा, मोहमद नवाज, उसामा मीर, हरीश रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहमद वसीम।

Leave a Comment